बाज आओ बूरे ख्यालातो से   ओर नेक दील इंसान बनों - दिल को बडा धक्का लगा जब यह सुनाना पडा


(चुन्नीलाल परमार) 


भोपाल /उज्जैन कोरोना संक्रमण के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें एक फल व्यापारी अपने फलों को ठेले पर जमाते समय थूक लगा रहा था। इस वीडियो कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। जब पूरे मामले में फल वाले की तलाश की गई तो रायसेन का शेरू फल वाला निकला।


रायसेन थाना पुलिस ने शेरू के खिलाफ धारा 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । दूसरी तरफ शेरू के परिजनों ने एक अलग ही तर्क दिया है। उनका कहना है कि पूर्व में उनकी दूध डेयरी थी । डेयरी का व्यापार अच्छा चलता था। उस समय दिनभर नोट आते थे और नोट को गिनने के लिए शेरू अक्सर नोट पर थूक लगाता था । यही आदत उसकी अभी भी बरकरार है। इसके अलावा शेरू के परिजनों का यह भी कहना है कि उसके मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फरवरी के महीने का है। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शेरू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।


बाज आओ बूरे ख्यालातो से   ओर नेक दील इंसान बनों -


दिल को बडा धक्का लगा जब यह सुना ना पडा की , रायसेन का शेरू नामक व्यक्ति, विक्रित फलों पर थूकं लगाकर बेचता था, वहीं अजीबोगरीब जवाब परिवार के लोगों का सुना  की, शेरू को डेयरी व्यवसाय के समय से उसे थूकं लगाकर रुपये गिनने की आदत हैं ।भाई यदी उस बंदे को फंदे करने ओर फलों को गंदे करने की आदत हैं तो , ऐसे व्यक्ति को क्यूं कर व्यापार में जोत रहें हो जो पूरी तरह से , फितरती बुद्धि ओर दुष्ट विचारों को दूसरों पर लादे जा रहा है!! पत्र पत्रिका ओर आधुनिक संसाधनों के माध्यमो से ग्यात होता रहता है, एक धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा  


कभी मूर्तियों का अपमान करना तो कभी गो हत्या करना , तो कभी तिरंगे का अपमान करना जैसे कृत्य,  करते विडियो फोटो  पारदर्शी होते आ रहे हैं ।
हत प्रद तो तब ओर हम हो रहें हैं जब कोरोना नामक महामारी से बचाने के लिए गयें चिकित्सा दल पर हमला कर दिया गया है, हमें समंझने में तनिक भी गुरेज नहीं करना चाहिए की, वर्तमान में विश्व परेशान हो रहा है कोरोना वाइरस से ओर हम हें की बिंदास घूम रहे हैं, आ बेल मुझे मार!!अरे भाई वो आपके साथ पूरे परिवार समाज देश दुनिया के सारे इंसानो का भी दुश्मन बन बैठेगा, क्यूँ नहीं एहतियात बरतते हो!!!?
 वैसे भी तोहमत लग रही है तुम लोगों पर निजामुद्दीन मरकज मामले से!!।
कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए पहले वैग्यानिक उपायों का उपयोग करों, अरदास ओर इबादत घरों में करों, फितरती सुलूक बिल्कुल बंद करों । जियो और जीने सिद्धांत का पालन करों,नेक बनों एक बनों ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार