बाबा मोबाइल शाप के संचालक 200 से 500 गरीब  लोगों को हर दिन करवाते हैं भोजन

 



(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन/ उज्जैन के सबसे व्यस्ततम बाजार कंठाल चौराह पर बाबा मोबाइल शाप नाम के संचालक, जीतू भाई वाडिया ने पूरे परिवार के साथ घर पर ही  भोजन  बनाके समाज सेवा के जज्बे को देश भक्ति मानते हुये,प्रति दिन 200 से 500 गरीब लोगों को पूड़ी सब्जी के भोजन पैकेट निशुल्क वितरण करने का बीड़ा उठाया हुआ है ।यह क्रम कोरोना नामक महामारी से निजात पाने के लिए शासन ने जब से शहर को लॉक डाउन किया है,जब से मोबाइल शाप संचालक जीतू भाई वाडिया स्वयं के खर्चे से 200 से 500 पैकेट भोजन बनाकर गरीबों की बस्ती में वितरण कर रहे हैं ।


 



वाकई उनकी यह समाज सेवा अन्यों के लिए प्रेरणा दायक है ।


जीतू भाई वाडिया के इस पुनीत कार्य की पूरी पूरी प्रशंसा शहर भर में हर चौराहे पर लोगों से करते सुनी जा सकती है ।


 



वाडिया परिवार वाकई धन्यवाद का पात्र है ।


 


किसी बेसहारा को भोजन की आवश्यकता पर संपर्क करें


जीतू वाडिया बाबा मोबाइल शॉप कंठाल चौराहा उज्जैन


+919229572000


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे