2 दिन की शांति के बाद उज्जैन में एक और कोरोनावायरस का पॉजिटिव मिला प्रशासन हुआ अलर्ट
विरेंद्र ठाकुर
उज्जैन/ उज्जैन में आज एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया जानसापूरा निवासी कोरोना से मृत महिला के पति में कोरोना वायरस पाया गया उज्जैन में अब तक कुल 6 लोगो मे कोरोना पाया गया, जिसमें से 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलटेन जारी कर दी रिपोर्ट
2 दिन की शांति के बाद आज उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मिला उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जानसा पूरा की रहने वाली वाली राबिया बी की इलाज के दौरान हो गई थी उसके बाद उसके परिवार के 4 लोगों को कोरोना के वायरस मिले थे और उनका इलाज इंदौर उज्जैन के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है आज राबिया के पति हाजी कुतुबुद्दीन को भी जांच के दौरान कोरोना के संक्रमण मिले आज जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती अनुसूया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उज्जैन जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है जो ताजा मरीज मिला है वह जानसापुरा का हाजी कुतुबुद्दीन है जो कि स्वर्गीय राबिया बी का पति है