तीन माह का राशन एकसाथ वितरित होगा

वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान से संलग्न सभी हितग्राहियों को मार्च माह में वितरण के दौरान पात्रता अनुसार मार्च, अप्रैल एवं मई तीन माह का खाद्यान्न निर्धारित दर पर एकमुश्त वितरण किया जायेगा। एकमुश्त वितरण किये जाने वाली सामग्री में गेहूं, चावल एवं नमक शामिल है। हितग्राही केरोसीन एवं शकर अपनी इच्छा अनुसार एकमुश्त अथवा माहवार प्राप्त कर सकेंगे। 


कलेक्टर शशांक मिश्र ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे तीन माह के एकमुश्त खाद्यान्न वितरण के लिये अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जिनकी निगरानी में खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। उन्होंने सभी सहायक एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को भी वितरण व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने मार्च माह में एकसाथ तीन माह का राशन प्राप्त करने की मुनादी प्रत्येक ग्राम में प्रतिसप्ताह कराने के निर्देश दिये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह की शिकायत होने पर जिला खाद्य अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प