पंचायत सचिव संगठन के मंच पर मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में वचन पत्र को पूरा करने का दिया आश्वासन

 


 



वीरेंद्र ठाकुर


आगर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवागमन के अवसर पर पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत के प्रत्युत्तर में पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा से कहा कि वचन पत्र में किए गए वादे को शीघ्र पूरा किया जाएगा मुख्यमन्त्री कमलनाथ ने पंचायत सचिव संगठन के मंच स्वागत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा को देखकर अपना काफिला रोका इस अवसर पर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने दिनेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भव्य स्वागत किया और वचन पत्र की दिलाई याद।



सिर्फ पंचायत सचिव संगठन को मिली अनुमति


आगर में मुख्यमन्त्री कमलनाथ के दौरे के मद्देनजर पंचायत सचिव संगठन ने कार्यक्रम स्थल के पास अनुमति लेकर संगठन का पंडाल लगाया था, सिर्फ पंचायत सचिव संगठन को पंडाल लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी, बाकी संगठनों को अनुमति नही मिली।


 संगठन की जिला आगर टीम के द्वारा मुख्यमन्त्री के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थी एवम प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था, प्रदेश अध्यक्ष स्वम पंडाल में मुख्यमन्त्री का स्वागत करने खड़े थे।


 


 जैसे ही मुख्यमन्त्री जी का काफिला संगठन के पण्डाल के सामने से गुजरा, सीएम ने स्वम गाड़ी रुकवाई और संगठन के स्वागत को स्वीकार किया, और कहा- दिनेश आप आगर भी आ गए आपको कही घूमने की जरूरत नही है, मैं बहुत जल्दी तुम्हे मंत्रालय बुला रहा हूँ, पंचायत सचिवों के लिए हमारे वचनो पर बहुत जल्दी आदेश जारी होंगे।



सीएम को ज्ञापन सोपा


 प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने स्वागत सत्कार कर अल्प समय मे हमारी मांगों के साथ आगर जिले में पंचायत सचिवों की विभिन्न समस्यायों प्रशासन द्वारा नेताओ के इशारों में पंचायत सचिवों को प्रताड़ित करके सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने की शिकायत की एवम लिखित ज्ञापन सौंपा।


 


यह थे मौजूद


मुख्यमन्त्री के स्वागत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के साथ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, उज्जैन संभाग अध्यक्ष जसपाल सिंह परिहार, आगर जिला अध्यक्ष कैलाश पहाड़िया जिले के चारो ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः सज्जनसिंह सिसोदिया आगर, कृपाल सिंह बड़ौद, जयदीप सिंह नलखेड़ा, नारायण सिंह सारका सुसनेर,जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गवली आगर ,अनोपसिंह परिहार बड़ौद, गोविंद सिंह बड़ौद, मोहन लाल चन्द्रवंशी बड़ौद आदि सचिव उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प