कलेक्टर ने चरक अस्पताल का निरीक्षण किया
विरेंद्र ठाकुर
उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज चरक अस्पताल में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में चिकित्सक एवम स्टाफ की उपस्थिति को जांचा तथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों के इलाज के बारे में डॉक्टर से चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए हॉस्पिटल की साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नही करने के लिए हिदायत दी है।