जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत माली खेड़ी की महिला सरपंच को पद से हटाया
वीरेंद्र ठाकुर
तनोडिया। अनियमितता के आरोप में सरपंच सहित सचिव अन्य के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को पद से हटा दिया था ।इसके बाद कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए आगर से चुनाव अधिकारी भेजे गए लेकिन ग्राम माली खेड़ी की पंचायत में कार्यवाहक सरपंच चुनाव के लिए एक भी पंच नहीं पहुंचा चुनाव अधिकारी शाम तक इंतजार करते रहे।
बताया जाता है कि ग्राम माली खेड़ी की पंचायत में महिला सरपंच सज्जन भाई सचिन हरिनारायण सूर्यवंशी पूर्व सचिव भूपेंद्र गवली सहित अन्य लोगों ने पट्टे बांटने मैं काफी धांधली की थी तथा नियम विरुद्ध पट्टे का वितरण किया गया था वही मिडिल व प्राइमरी स्कूल में खेल मैदान भी नहीं बनाया लेकिन उसका खर्च बताकर 2 लाख 55 हजार हड़प लिए ।
जब इसकी शिकायत नारायण सिंह ने की तो मामला उजागर हुआ जब जिला पंचायत ने इसकी जांच करवाई तो अन्य धांधली भी सामने आई जिसमें मनरेगा में भी गोलमाल किया गया था जांच सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने महिला सरपंच को पद से पृथक कर दिया तथा कार्यवाहक सरपंच बनाने के आदेश दिए गए इसी आदेश के परिपालन में चुनाव अधिकारी कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए माली खेड़ी पंचायत पहुंचे थे जबकि कार्यवाहक सरपंच मात्र 12 दिनों के लिए ही चुना जाना था।