दिव्यांग विवाह के लिये एसएएफ का बैण्ड आयेगा

वीरेंद्र ठाकुर


 उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र ने 11 एवं 12 मार्च को मेघदूत रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले दिव्यांग विवाह समारोह के लिये विभिन्न जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने उज्जैन दुग्ध संघ को दो दिन के लिये चिल्ड वाटर टेंकर एवं फ्लेवर्ड मिल्क सप्लाय करने को कहा है। इसी तरह विवाह समारोह के लिये दो दिन के लिये एसएएफ का बैण्ड उपलब्ध कराने के लिये इन्दौर पुलिस अधीक्षक को लिखा है।


      दिव्यांग विवाह समारोह मेघदूत रिसॉर्ट में आयोजित हो रहा है। इसमें लगभग छह से सात हजार व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। मेघदूत रिसॉर्ट उज्जैन-इन्दौर हाईवे पर स्थित होने के कारण कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं होमागार्ड कमांडेंट को समुचित यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह नगर निगम आयुक्त को विवाह स्थल पर फायर ब्रिगेड की तैनाती, साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था, पेयजल हेतु पानी के टेंकर लगाना, चलित शौचालय, स्ट्रीट लाईट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे