चिंतामन  गणेश मंदिर में चैत्र की जत्रा इस बार पांच मर्तबा मनाई जाएगी हर बुधवार ग्रामीण चिंतामन गणेश के दरबार में लगभग 44 वर्ष के बाद

 


 



 


विरेंद्र ठाकुर


उज्जैन चिंतामन  गणेश मंदिर में चैत्र की जत्रा इस बार पांच मर्तबा मनाई जाएगी हर बुधवार ग्रामीण चिंतामन गणेश के दरबार में लगभग 44 वर्ष के बाद चिंतामण जत्रा के साथ अन्य पर्वों का भी संयोग बन रहा है पुजारी गणेश गुरु के अनुसार इस बार चेत्र मास में भगवान श्री चिंतामन गणेश की पांच जत्रा लगेगी प्रत्येक जत्रा के साथ महापर्व भी रहेगा वहीं पहली तथा आखरी जत्रा पर सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है इस संयोग में भगवान श्री चिंतामन गणेश का पूजन करना विशेष फलदाफलदायी माना जा रहा है ज्योतिषो के अनुसार पंचांगीय गणना तथा नक्षत्र मेखला की दृष्टि से स्वार्थ सिद्धि योग के साथ हर जत्रा पर आने वाले महापर्व वाली स्थिति 1976 में बनी थी उस समय भी चैत्र मास में पांच बुधवार पर यही पांच महापर्व का सहयोग बना था


हर जत्रा के साथ आ रहा महापर्व


पहली जत्रा 11 मार्च को रहेगी इस दिन भाई दूज का पर्व रहेगा भगवान गणेश की आराधना से भाई बहन के दीर्घायु जीवन व सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा दूसरी जत्रा 18 मार्च को होगी इस दिन दशा माता का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाएगा 25 मार्च को तीसरी जत्रा रहेगी इस दिन चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाएगा चौथी जत्रा 1 अप्रैल को मनाई जाएगी इस दिन चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी भी रहेगी अंतिम पांचवी राही जत्रा 8 अप्रैल को रहेगी इस दिन हनुमान जयंती पर्व मनाया जाएगा शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन होगा


 


पंचामृत अभिषेक व चोला श्रृंगार


पुजारी गणेश गुरु के अनुसार प्रत्येक जत्रा पर सुबह 4:00 बजे मंदिर के पट खुलेंगे इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन कर सोलह श्रृंगार किया जाएगा वही सुबह 8:00 बजे पूर्ण स्वरूप श्रंगार के साथ दर्शनों का सिलसिला चलेगा और रात 11:00 बजे शयन आरती होगी दर्शन व्यवस्था बाहर से ही रहेगी


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा