Posts

महिदपुर रोड थाना प्रभारी हुए सेवा निवृत्त-

Image
    (चुन्नीलाल परमार)   उज्जैन - महिदपुर तहसील के अंतर्गत पुलिस थाना महिदपुर रोड के थाना प्रभारी श्री डी एल चौहान का पुलिस सेवा से आज सेवा निवृत्त होने पर हर्सोल्लास के साथ समारोहों पूर्व बिदाई दी गई,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एसडीओपी यू के दिक्षित तथा अध्यक्षता की थी मैडिकल आफिसर डाक्टर अमित वर्मा ने  टीआई डी एल चौहान का 31 जुलाई शासकीय सेवा करने का अंतिम दिन था । दोपहर में सहयोगियों सहित नगर के विभिन्न समाज जनों, सामाजिक संस्थाओं तथा पत्रकारों की और से संयु क्त बिदाई समारोह, आयोजित कियागयाथा । , समारोह में सेवानिवृत्त टी आई श्री चौहान का सम्मान, नगर के पत्रकार, पंजाबी समाज के सदस्यों , मुस्लिम समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने किया, हाई स्कूल बंजारी के प्राचार्य अशोक दशौरा प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल से चौहान को सम्मानित किया, समारोह में विद्युत मंडल के उपयंत्री जफर आलम, पशु चिकित्सक शाक्य, पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया , उप सरपंच तथा ग्राम प्रधान नरेन्द्र कसेरा , पंचायत अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया, भाजपा न गर अध्यक्ष रमेश मीणा, भूपेश कसेरा, सहायक ...

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

Image
      (चुन्नीलाल परमार )   बड़नगर / (उज्जैन ) भाटपचलाना में संचालित ग्यान गंगा स्कूल एक एसा पब्लिक स्कूल हैं, जहां पर मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए शिक्षा के साथ विभिन्न आयामों की आवश्यकता लगती हैं,वह सभी गुर विध्यालय में अध्ययन रत बच्चों को सिखायें जातें हैं।,जैसे- खेलकूद, गीत संगीत, मंच अभिनीत नाटक , संवाद लेखन, अभिव्यक्ति, आधुनिक संचार संसाधनों का परिचालन , प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, देश दुनिया की समसामयिक एतिहासिक घटनाओं के साथ वर्तमान परिदृश्य पर ध्यानाकर्षण करवाया जाता है,वहीं उच्च शिक्षित योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियो को पाठ्यक्रम अनुसार श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य भी करवाया जाता है । विध्यालय प्रबंधक / संचालक एवं पुरा परिवार उच्च शिक्षित परिवार हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भी हैं । सनद रहे विद्यालय संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा श्रेष्ठ विध्यालय प्रबंधक होने के साथ शिक्षाविद एवं दार्शनिक,श्रेष्ठ कर्मठ समाज सेवी भी हैं, अधिकाँश समय पालको ओर समाज के बिच में घुल-मिल कर लोगों के दुख दर्द को समंझते रहते हैं । इसी पारखी नज़र ने 900 पालको के दर्द को ...

भाटपचलाना में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बड़ा, प्रशासन ने दिखाईं सख्ती -

Image
(निलेश परमार ) बड़नगर / भाटपचलाना में  कल एक साथ तीन परिवारों से तीन व्यक्तियों में कोरोना महामारी के संक्रमण के लक्षण पायें जाने से,भाटपचलाना में दशहत का माहोल बन गया है ।  त्योहार की वजह से बाजार में गर्दिश बढने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने बतोर एहतियात के बाजार में अपना नियंत्रण कायम कर लिया है, ताकि कोरोना संक्रमण का विस्तार न हो सके । बाजार का समय किया निर्धारित एसडीएम योगेश तुकाराम भरसट (भा,प्र,से,) ने कलेक्टर उज्जैन द्वारा प्रदत्त विधिक शक्तियों का उपयोग करते हुए, अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर ( चिकित्सालय,मैडिकल स्टोर्स,) शेष दुकानें शनिवार से सोमवार तक प्रातः 9 बजे से 03 बजे तक प्रचलित रहेगा, सोमवार से शनिवार तक दिन के 03 बजे से सुबह 09 बजे तक लाक डाउन रहेगा । सुबह जल्दी घुमने वालों के लिए मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । लाक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से घुमने वालों को अ स्थाई जेल जाना पडेगा होम कोरेन्टाइज व्यक्ति को पांच दिन तक घर में ही रहना होगा यदि नियम का उल्लंघन करता हैं ओर घर से बाहर या बाजार में दिखाई देता है तो , उससे 2000 दो हजार का दंड वसू...

घर मे घुस कर नाबालिक का बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना

Image
आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना शाजापुर। न्याययालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी संदीप पिता स्व. श्री विष्णु चौखुटिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर को धारा 452 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 354 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 8 लैंगिक आपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई।  जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष् लोक अभियोजक देवेन्द्र मीणा ने बताया कि, उक्त अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर उसमें से 10,000 रूपये प्रतिकर स्वरूप पीडिता को उसके वैध सरंक्षक के माध्यम से अपील अवधि ...

गावं बनवाडा (नागदा जं) के नाले से मिली सडी लाश की हुई पहचान , पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थि सुलझाई-

Image
  ( चुन्नीलाल परमार ) नागदा ( उज्जैन ) एडिशनल एसपी, आकाश भूरिया ने किया अज्ञात व्यक्ति के कत्ल की गुत्थि सुलझाकर, आरोपियों को गिरफ्तार करने का खुलासा नागदा जं के पास गांव बनवाडा के नाले में चंबल नदी के पास, किसी अग्यात व्यक्ति की लाश होने की सूचना दिनांक 27/7/2020 को नागदा जं पुलिस को उचित माध्यम से मिली थी । नागदा जं के थाना प्रभारी ने तत्काल सूचना जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर को दी, तथा इनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी नागदा जं,अपने दल बल को लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए,। देखा चंबल नदी के पास नाले में अग्यात व्यक्ति का शव पडा है जो सडने लग गया है, चूंकि मृतक अग्यात था ,सो आजू-बाजू के पुलिस स्टेशनों को संदेश जारी था, की किसी पुलिस थाने में गुमशूदगी दर्ज हो तो, ऐसे गुमशूदगी दर्ज परिवार को घटना स्थल पर पहुंचने का संदेश दे,। तद्नुसारु खाचरौद पुलिस ने छोटा चिराला सूचना पहुंचाई थी,दिनांक 23/7/20 को रामेश्वर पिता शंकरलाल की गुमशूदगी परिवार जनों ने खाचरौद थाने में दर्ज करवाई हु...

भाटपचलाना में कोरोना ने दी दस्तक,तीन व्यक्ति पाये गयें पाजिटिव-

Image
  सोनू योगी बड़नगर - लगभग पचास गांवो का व्यापारिक केन्द्र भाटपचलाना में, आजतक कोरोना संक्रमण के संदेह से ही व्यक्तियों का बतोर एहतियात के जांचे होती रही, ओर सबकुछ सकुशल संदेश मिलने पर सब चेन की बांसुरी बजाने में मस्त थें । भाटपचलाना को कोरोना से सुरक्षित रखने में स्थानीय प्रशासन / युवाओं की भागीदारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रूपकला परमार मैडम का विशेष योगदान रहा है । शिक्षा विभाग / एव बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी की भूमिका को भी नहीं नकारा जा सकता है वहीं, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना के डाक्टर अनिल पाटिदार एवं उनकी पुरी टीम का योगदान भी सराहनीय रहा है । जनपद पंचायत बड़नगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री मुजाल्दा  एवं उनकी पुरी टीम दीन रात लगी हुई है आज भी । आज की जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है, कारण भाटपचलाना में एक साथ तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पायें गयें हैं, जबकि अभीतक सबकुछ ठीक ठाक था । सनद रहे भाटपचलाना बड़नगर तहसील का बड़नगर के पश्चात दुसरे नंबर का व्यावसायिक बाजार भी हैं । सबको ...

कक्षा 12 वीं का परिक्षा परिणाम 100%, अजडावदा में खुशी की लहर -

Image
    चुन्नीलाल परमार बड़नगर - संकुल केन्द्र खरसौद कला के अंतर्गत आनेवाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अजडावदा का परिक्षा परिणाम 100% रहने से ,विद्यालय ओर पालक परिवार के साथ परिक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में खुशी की लहर छाई हुई है । संवाद के दौरान विध्यालय प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौर ने बताया कि यह विद्यालय हाई स्कूल से उन्नयन होकर एक वर्ष पूर्व ही हायर सेकेंडरी स्कूल घोषित हुआ था, कक्षा 12 का प्राप्त परिक्षा परिणाम , हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की प्रथम बेज का परिणाम है । बालिकाओं ने मारी बाजी -कु,भावना पिता तेजाराम प्रथम श्रेणी 88,2% सभी विषयों में 'डी, कु, मधुबाला पिता मांगीलाल द्वितीय श्रेणी 84% सभी विषयों में 'डी,कु, भावना कुमारी पिता बनेसिहं तृतीय श्रेणी 80% चार विषयों में ,डी, विशेष योग्यता अर्जित की हैं । पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि, यह परिक्षा परिणाम विद्यालय के कुशल एवं श्रेष्ठ शिक्षाविद् ब्रजराज सिंह राठौर प्राचार्य के कुशल नेतृत्व ओर अनुशासन का परिणाम है ,वहीं विद्यालय में अद्यापन करवाने वाले शिक्षा...